मंगरोप (मुकेश खटीक) आमा ग्राम पंचायत क्षेत्र के जीवनपुरा गांव के ग्रामीण कच्ची सड़कों और नालियों के अभाव में दयनीय जीवन जीने को मजबूर है।मार्ग पर हाल ही में पीली मिट्टी डाली गयी है जिससे वाहन चालक का गुजरना तो दूर पैदल चलने वालों को भी खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।चिकनी मिट्टी होने से आये दिन कई बाइक सवार फिसलकर चोटिल हो जाते है।ग्रामीणों ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि चुनावी माहौल के दौरान वर्तमान सरपंच ने गांव वालों से गाँव के विकास के वादे किए थे।लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरपंच ने गाँव मे वापस आकर भी देखना मुनासिब नही समझा कि लोग विकास के अभाव में किस हाल में जीवन यापन कर रहे है।चुनावी मुद्दे केवल मात्र चुनावो तक ही सीमित रह गए है।जिनका पूरा होना ग्रामीणों के लिए एक सपना बन कर रह गया है।ग्रामीणों ने नालियों के निर्माण के साथ ही पक्की सड़कों के निर्माण की मांग की है।मांग पूरी नही होने पर भारी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।